Last modified on 7 मार्च 2024, at 18:46

जल जबरन / महेश उपाध्याय

जल जबरन
जहाँ ठहर जाता है
बड़ा कसमसाता है।

कसक धार देती है
काटती किनारे
मार ढूँढ़ती —
बन्दी साँझ में सकारे

ओ पत्थर ! मूर्त्तिमान
गति को मत दे विराम
ठहरा जल ज्वाला है
लपटों में गाता है ।

मिट्टी का यह घिराव
क्या लेगा तापमान ?
बून्द बून्द चिनगारी
चिनगारी प्राणवान

ओ ! पर्वत के सपूत
लहरें देंगी सबूत
जल है चेतन स्वरूप
चेतना जगाता है ।