Last modified on 4 जून 2010, at 12:05

जहाँ हरा होगा / विष्णु नागर

जहाँ हरा होगा
वहाँ पीला भी होगा
गुलाबी भी होगा

वहाँ गंध भी होगी
उसे दूर-दूर ले जाती हवा भी होगी
और आदमी भी वहाँ से ज्यादा दूर नहीं होगा।