Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 17:54

ज़रा-ज़रा -सा / सुनीता जैन

जी में जी खुलता है
ज़रा-ज़रा-सा

फागुन ऋतु का बौर
हवा घुलता है
ज़रा-ज़रा-सा

गेरू रंग मधुमाखी है
रंग पीलाततै-
य्या जहरीला
तितली के तो रंग गिनूँ क्या
हर रंग ही चट-
कीला

अंतस में ज्वार उमड़ता
कहाँ कहाँ का
ज़रा-ज़रा-सा