Last modified on 18 मई 2011, at 18:30

ज़रूरत / रेशमा हिंगोरानी

तुझ तक पहुँचने की आरज़ू,
इक दीवानगी की शक्ल ले रही है!
मेरी बेबाक़ तमन्ना भी,
इक मजबूरी सी बन रही है!
मैं दूर खड़ी,
इस तड़प को,
अपनी फ़ितरत<ref>स्वभाव</ref> में,
शामिल होते,
देखती हूँ…
ज़िंदा रहने की आदत,
रफ्ता-रफ्ता<ref>धीरे-धीरे</ref>,
इक ज़रूरत में तब्दील हो रही है!

शब्दार्थ
<references/>