ज़िन्दगी के तार को तुम ने बजाया है साथी
बुझती हुई सांसों को तुम ने जगाया है साथी
ज़माना तो अक्सर हम जैसों को भूल जाता है
अपनी मोहब्बत से तुम ने हमें बहलाया है साथी
बुझते सितारों की तरह हम भी बुझ गये होते
अंधेरों में चिराग तुम ने जलाया है साथी
समय का फेर कब हो जाए किसी को मालूम नहीं
बदलते वक्त में माहौल तुम ने सजाया है साथी
कहने को तो हम सभी जी रहे है यहाँ पर
सही जीवन आज भी कोई न बता पाया है साथी ।