Last modified on 21 अगस्त 2020, at 22:38

जादूगर बादल / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

देखो अम्मा बादल कैसे,
कैसे स्वांग रचाते।
कभी-कभी घोड़ा बन जाते,
हाथी बन इतराते।

अरे-अरे! देखो तो ऊपर,
दो लड़के मस्ताते।
नाच रहे हैं जैसे कोई,
फ़िल्मी गाना गाते।

और उधर देखो पूरब में,
गुड़िया करे पढ़ाई।
मुझे पड़ रहा पुस्तक बस्ता,
साफ-साफ दिखलाई।

अरे! यहाँ उत्तर में देखो,
मां-बेटे इठलाते।
बेटा साफ़ दिख रहा माँ से,
काजल-सा लगवाते।
उधर देख ले! उस कोने में,
लगता शेर दहाड़ा।
ठीक बगल में उसके दिखता,
भालू पढ़े पहाड़ा।

यहाँ बगल की इस बदली ने,
कैसे रूप बनाए।
मुझे दिख रहे गांधी बाबा,
खादी ओढ़े आए।
बादल क्या जादूगर हैं मां,
जो चाहें बन जाते।
अगर तुझे आती यह विद्या,
मुझको भी सिखलादे