Last modified on 20 जनवरी 2010, at 13:05

जानता है पुरुष / रंजना जायसवाल

स्त्री को
परत-दर-परत छीलना

छिलते हुए काटना
काटते हुए कलात्मक रूप देना

और अन्ततः सजा देना
अपने अहंकार के सामने।