Last modified on 2 फ़रवरी 2015, at 04:14

जानेमन / एरलिण्डो बारबेइटोस

जानेमन !
तुम्हारी आँखें जामुन हैं
कि
खा जाऊँगा मैं उन्हें

मुझे होना नहीं चाहिए
अंधेपन का डर


पर आत्मा
जानेमन !
इश्क मेरा
है
एक डर नरभक्षक