Last modified on 31 मार्च 2017, at 14:48

जान गई मैं / आभा पूर्वे

आती नहीं है
अब वह उमंग
बादल को देखकर

आती नहीं है
अब वह
प्रीति
वैसी ही लौटकर

आता नहीं है
अब वह
महाकाव्य
मन के कोने पर

जान गई मैं
तुम्हारा
आना नहीं होता है।