Last modified on 21 जनवरी 2021, at 07:02

जापान में पतझर / सुरेश ऋतुपर्ण

निक्को के पर्वत-शिखरों पर
ठहर गई है अक्तूबर की धूप
घाटी की हरियाली पर
बैठी हैं अनगिनत तितलियाँ
उड़ना भूल !

तैल-रंगों सी छायाएँ उनकी
झील में पड़ी हैं छिटकी
आतुर आकाश ने
लेने को जिन्हें समेट
जल की सतह पर फैलाए हैं
बादलों के काग़ज़ सफेद
और फिर
पेड़ों की छाया में
बिछा दिए हैं सूखने के लिए
निक्को के पतझर ने आज
कराया एक नया अहसास
भूल है समझना
वसंत के पास ही है
रंगों का एकाधिकार
पतझर ने भी पाया है
प्रकृति-माँ से
रंगों का उत्तराधिकार !