Last modified on 18 सितम्बर 2009, at 02:50

जाबिर हुसेन / परिचय

जाबिर हुसेन: हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषा में लेखन/ जे पी आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के कारण नज़रबदी, यातनाओं के शिकार। 1977 में मुंगेर से बिहार विधान सभा के लिये निर्वाचित, काबीना मंत्री। 1990-95 के दौरान , राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष। अप्रैल 1995 से अप्रैल 2006 तक बिहार विधान परिषद में सभापति, साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिये साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित, सम्प्रति राज्य सभा सदस्य/ दोआबा पत्रिका का संपादन। संपर्क: 247, एम आई जी, लोहियानगर, पटना – 20 मोबाइल- 0941602575/09868181042