Last modified on 22 फ़रवरी 2014, at 18:30

जिन्हें सुने तो कोई बेनक़ाब हो जाए / योगेन्द्र दत्त शर्मा

जिन्हें सुने तो कोई बेनक़ाब हो जाए,
किसी से भूलकर ऐसे सवाल मत करना ।

उसूल, दोस्ती, ईमान, प्यार, सच्चाई,
तुम अपनी ज़िन्दगी इनसे मुहाल मत करना ।