Last modified on 14 मार्च 2011, at 12:01

जिस दुनिया में / संध्या नवोदिता

संतृप्त
ऊबे हुए मेरे साथी पुरुष
अब कुछ बचा ही नहीं
तुम्हारे लिए
जहाँ
जिस दुनिया में

चीज़ें शुरू होती हैं
वहीं से
मेरे लिए