Last modified on 16 मई 2010, at 20:21

जीने का खेल / रघुवीर सहाय

मुझे क्यों लग रहा है कि बच्चे घर में लौट आए
आँख मूँदे उनकी बोली उस वाले कमरे में
क्यों सुनने लगा हूँ मैं
मेरी कल्पना उनके सब संवाद तर्क सहित सुनती है

एक दिन
मेरे अपने जीवन में ही ख़त्म होने वाला
है यह खेल
मेरे घर की दीवार पर मेरी तस्वीर होगी
बच्चे आएँगे पर मेरी कल्पना में नहीं--अपने
समय से आएँगे
और उनकी बोली में उनका तर्क नहीं होगा
जिसको आज सुनता हूँ