हम प्रेम के लिए नहीं जीते
हम सपनों के लिए भी नहीं जी सकते
ज़िम्मेदारियाँ जीने के बहाने नहीं गढ़ सकती
ना ही स्वार्थ, ना कामना, ना लालसा
ज़िन्दा रह सकने के लिए बस एक हवादार शाम,
एक पुरज़ोर खिला फूल,
एक स्निग्ध तरल हँसी
एक भरपूर उगी सुबह
एक प्याली चाय,
बुकमार्क लगी एक किताब
और ख़ुद का साथ काफ़ी है