Last modified on 6 अगस्त 2012, at 13:02

जीवन / हरी घास पर क्षण भर / अज्ञेय

यहीं पर
सब हँसी
सब गान होगा शेष :

यहाँ से
एक जिज्ञासा
अनुत्तर जगेगी अनिमेष!

इलाहाबाद, मई, 1949