मेरी प्रार्थनाओं में
जब से
तुम शामिल हुए हो
मन मेरा
समिधा बन बैठा है
हर आहुति के साथ
तेज धधक उठती है
प्रेम की ज्वाला
और
हर स्वाहा के साथ
तुममें जा मिलने को
व्यग्र, आतुर मन
है पूर्णाहुति की प्रतीक्षा में
आओ
मिलकर पूर्ण करें
जीवन का यह यज्ञ
तुम हवन कुंड बनो
मैं समिधा बन तुममें
समाहित हो जाऊँ
और पवित्र श्लोक बन
हर जन्म तुम्हें याद आऊँ।