Last modified on 22 जून 2021, at 22:42

जीवन का सत्य / सुदर्शन रत्नाकर

छोटा-सा बच्चा
मुस्कुराता है, हँसता है, रोता है
फिर खिलखिलाता है
सुख-दुख दर्शाता है
यही वह भावना है
जो वह जन्म से साथ लाता है
जीवन का यही सत्य है
जो वह सिखलाता है।