Last modified on 17 सितम्बर 2018, at 18:50

जीवन के गीत / मंजूषा मन

तुम हर बार अपने रौशनदान से
हटाकर फेक दोगे
मेरा छोटा सा घौंसला,

नन्ही सी जान के इस अथक परिश्रम का
कोई मोल नहीं है तुम्हारे लिए,
बसा नीड़ उजड़ जाने का
कोई दर्द नहीं होगा तुम्हें...

न हो... पर,
तुम मिटा नहीं सकोगे मेरा हौसला,
तिनके चुनने की मेरी क्षमता,
और रौशनदान के चुनाव का अधिकार
मेरा नवनिर्माण का साहस...

मैं फिर तिनके चुगूंगी
मैं फिर तुम्हारा ही रौशनदान चुनूंगी
मैं नया घौंसला बुनूँगी...

देख लेना तुम...

हाँ देख ही तो सकोगे तुम।