Last modified on 3 सितम्बर 2018, at 17:33

जीवन ज्योति जलाओ / नंदेश निर्मल

बच्चों जीवन जोति जलाओ
अन्धकार को दूर भगाओ
ज्ञान-दान का दीप उठा कर
हर दरवाजे तक पहुँचाओ।

बच्चों जीवन जोति जलाओ
अन्धकार को दूर भगाओ।

जिस समाज में शिक्षा होती है
वहाँ सदा खुशहाली रहती है
ज्ञान कुंज का माली बन कर
आप पढ़ो, सबको सिखलाओ।

बच्चों जीवन जोति जलाओ
अन्धकार को दूर भगाओ।

गर्व देश तुम पर है करता
भाग्य देश का बालक गढ़ता
कल का भाभा तुम में बसता
उसे जगा कर बाहर लाओ।

बच्चों जीवन जोति जलाओ
अन्धकार को दूर भगाओ।
 
मूढ़ नहीं अब रहे देश में
चलो लड़ाई छेड़े घर-घर
जनशिक्षा अभियान सफल हो
चलो उठों सब हाथ बढ़ाओ।

बच्चों जीवन जोति जलाओ
अन्धकार को दूर भगाओ।