Last modified on 13 सितम्बर 2011, at 20:26

जुगनू / घनश्याम कुमार 'देवांश'

तुम्हारी आँखों के जुगनू
एक दिन
मैंने अपनी पलकों में
कैद कर लिए
उस दिन से रात कभी हुई ही नहीं..