रत्ती भर भी मोह नहीं है
छूटे मोड़ों से
तुमसे टूटे, रहे अकेले
जुड़े करोड़ों से ।
मौसम ने अपने रंगों से
जो कुछ लिखा-पढ़ा
जब-जब अन्धकार गहराया
फाड़ दिया जबड़ा
काफ़ी दूरी रखी
कहकहे बाज हँसोड़ों से ।
फाट नदी का जैसे फैले
वैसे फैल गए
जुड़े कथा में दुबले-पतले
क्षेपक नए-नए
... जीवन महाकाव्य
होता है पथ के रोड़ों से ।