कितनी बार जेठ की
तपती ध्ूप को देऽा
इतनी गर्मी कभी न थी
कितनी बार लोगों को
जुदा होते पाया
इतनी नर्मी कभी न थी
होठों पे तेरा नाम
पलकों में तेरा चेहरा
कभी मिटता नहीं है
श्वासों में तुम्हारी
यादों का स्पंदन
कभी हटता नहीं है
दिल मेरा नहीं माना
छत के ऊपर जाकर देऽा
क्या दूर से दिऽता भी है
नजरें तुम पर नहीं पड़ी
निराश हुआ नाऽुश हुआ
अब नजरें उठती नहीं है
तो अब आप ही बताइये
मैं क्या करूँ कैसे करूँ
आगे कुछ दिऽता नहीं है
अपने मासूम दिल पर मैं।