Last modified on 28 मार्च 2024, at 00:15

जैसी करनी वैसी भरनी / अर्चना कोहली

जैसी करनी वैसी भरनी, गीता का है ज्ञान।
फल मिलता हमको कर्मों का, करना इसका ध्यान॥

बोया कीकर का तरु जब है, कैसे पाएँ आम।
जीवन में जो सुख दुख आते, कर्मों का परिणाम॥

जैसे संस्कारों को पाया, वैसा करते काज।
विषधर बन जो फ़न फैलाए, गिरती उनपर गाज।

खाई में वे ही गिरते हैं, जो खोदे हैं कूप।
करना ऐसे कर्मों को सब, जग में बनते भूप।

समझे पीड़ा सबकी जो हैं, पाते सबका प्यार।
 अच्छाई जो करते रहते, सपने हैं साकार॥

पढ़ते पुस्तक में उदाहरण, दुर्जन का हो नाश।
क्यों करते निंदित कामों को, सुधरे मानव काश। ।