Last modified on 9 नवम्बर 2009, at 00:31

जोगन / शशि पाधा

मन बनवासी , तन जोगन
अधरों पे नीरव मौन धरे,
जीवन पल यूँ झरते जाते
पतझर में यूँ पात झरे।
इच्छाओं की गठरी इक दिन
अनचाहे ही बांधी मैंने ,
अनजानी अनबूझी सी कोई
साध न मन में साधी मैंने ।
       मन बिरवा प्यासा मुर्झाया
          किस सावन की आस करे ?
मन चाहे इक पंछी बन कर
दूर गगन उड़ जाऊँ मैं,
जगती से सब बंधन तोड़ूं
लौट कभी न आऊँ मैं ।
    मन तो बस पगला बौराया
         मन की पूरी कौन करे ?
सुख और दुख की कलियाँ गूँथी
जीवन माल पिरोई मैंने,
आस निरास के रंग भिगोए
तन की डार डुबोई मैंने।
        विधना नित -नित जाल बिछाए
            मन पंछी सिमटे -सिहरे ।
मन के इस बनवास का जाने
कभी कहीं कोई ठौर तो होगा,
इस जोगन संग अलख जगाए
यहां नहीं, कहीं और तो होगा ।
           नित सपनों में देखूँ सूरत
               आँख खुले तब क्यों बिसरे ?