Last modified on 27 नवम्बर 2008, at 00:18

जो वो है / एरिष फ़्रीड

यह बेवकूफ़ी है
समझदारी कहती है
यह वो है जो वो है
प्यार कहता है

यह बदक़िस्मती है
हिसाब कहता है
यह दर्द के सिवाय कुछ नहीं है
डर कहता है

यह उम्मीदों से खाली है
बुद्धिमानी कहती है
यह वो है जो वो है
प्यार कहता है

यह बेतुका है
अभिमान कहता है
यह लापरवाही है
सावधानी कहती है

यह नामुमकिन है
तजुर्बा कहता है
यह वो है जो वो है
प्यार कहता है

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य