Last modified on 23 अक्टूबर 2009, at 22:03

जो हस्रते दिल है / अकबर इलाहाबादी

जो हस्रते दिल है, वह निकलने की नहीं
जो बात है काम की, वह चलने की नहीं

यह भी है बहुत कि दिल सँभाले रहिए
क़ौमी हालत यहाँ सँभलने की नहीं