Last modified on 16 सितम्बर 2011, at 12:20

झर आता है दूध / नंदकिशोर आचार्य


झर आता है दूध
पहाड़ी की छाती से
चिपटी हुई घास
पीती है पलकें मूँदे

कोरों से बह आती हैं
बूँदें।

(1985)