Last modified on 17 सितम्बर 2018, at 18:06

झाडू ऊँचा रहे हमारा / शिवराम

झाड़ू ऊँचा रहे हमारा
सबसे प्यारा सबसे न्यारा

इस झाड़ू को ले कर कर में
हम स्वतंत्र विचरें घर भर में
अज़ादी का यह रखवाला
झाडू ऊँचा रहे हमारा

गड़बड़ करे पति परमेश्वर
पूजा करे तुरत ये निस्वर
नारी मान बढ़ने वाला
झाड़ू ऊँचा रहे हमारा..

झाड़ेगा ये मान का कचरा
फिर झाड़ेगा जग का कचरा
कचरा सभी हटाने वाला
झाड़ू ऊँचा रहे हमारा..

राज जमेगा जिस दिन अपना
झंडा होगा झाड़ू अपना
अपना राज ज़माने वाला
झाड़ू ऊँचा रहे हमारा