Last modified on 27 जुलाई 2013, at 18:03

झालमुड़ी वाला / भास्कर चौधुरी

उसकी झालमुड़ी में
झाल बहुत कम होता है
पर बातों में झोल बहुत होता है
उसकी झालमुड़ी का नारियल
बिल्कुल सूख चुका होता है
पर कहानियों में
पानी भरपूर होता है
उसके तेल की शीशी से तेल कम गिरता है
पर कम नहीं होती उसके हाथों की चिकनाई
उसके क़िस्सों में सास-बहू पति-पत्नी और
जाने कब और कैसे बच्चे शामिल हो जाते हैं
उसकी झालमुड़ी सबसे ज़्यादा बिकती है...