यदि यह झूठ है तो भी मेरी गति में
इसने अपनी जगह बना ली है
ऐसा झूठ जो दुनिया में जुबान से अधिक
लोगों की आँखों से बोला गया है
दुनिया सबकी हो सब इसे सबकी मानें
यह झूठ है तो मेरी तरह इसे
कौन नही बोलना चाहेगा
वह तो इसे बार-बार दोहराना चाहेंगे
जिन्हें यह लगता है यह दुनिया
उतनी उनकी नहीं
जितना इसे होना चाहिए उनका
झूठ ही तो था जो ढह गया है
जो ढह गया वह झूठ रहा होगा
मगर यह झूठ तो लगातार
अपने बोले जाने को अभिशप्त है