Last modified on 25 जनवरी 2017, at 01:09

झूठ की पराजय / नाज़िम हिक़मत

उन लोरियों से जिन्हें माताएँ गाती हैं
उन समाचारों तक जिन्हें रेडियो पर सुना जाता है
झूठ को परास्त करना
दुनिया में हर जगह —
दिलों में, क़िताबों में, शहरों की सड़कों पर —
इसमें कितना अद्भुत्त आनन्द आता है — यह जान लेना कि
क्या सोता और क्या आता जा रहा है — हमेशा को।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह