टहनी-टहनी महकी चोंच तोतई
पीड़ा दीवार हो गई
एक गन्ध ले-ले कर नाम
अनगूँजे गीत
खोजती रही
शाखों पर टाँग कर विराम
उतर गई धूप सोनई
पीड़ा दीवार हो गई ।
टहनी-टहनी महकी चोंच तोतई
पीड़ा दीवार हो गई
एक गन्ध ले-ले कर नाम
अनगूँजे गीत
खोजती रही
शाखों पर टाँग कर विराम
उतर गई धूप सोनई
पीड़ा दीवार हो गई ।