Last modified on 29 जून 2020, at 06:39

टायर / नरेन्द्र कुमार

वह...
लुधियाना की टायर कम्पनी में
रबड़ के साथ
ख़ुद को गलाता
रह–रह खाँसता
गृहस्थी की गाड़ी खींचता
घिसता हुआ टायर है

चिमनी का धुआंँ कम होते ही
कम्पनी उसके सामने परोसती है
भूख!
फिर वह...
और तेज़ी से
घिसटता है...घिसता है