आसमान के टिम-टिम तारे
घुलमिल करके रहते सारे,
मुस्काते हैं पूरी रात
सूरज से छिप करते बात।
चंदा मामा के हमजोली
बादल करते आँख मिचोनी,
न्यारे-न्यारे इनके नाम
दिशा बताना इनका नाम।
आसमान के टिम-टिम तारे
घुलमिल करके रहते सारे,
मुस्काते हैं पूरी रात
सूरज से छिप करते बात।
चंदा मामा के हमजोली
बादल करते आँख मिचोनी,
न्यारे-न्यारे इनके नाम
दिशा बताना इनका नाम।