Last modified on 6 दिसम्बर 2010, at 16:46

टिम टिम तारे / शिवराज भारतीय


आसमान के टिम-टिम तारे
घुलमिल करके रहते सारे,
मुस्काते हैं पूरी रात
सूरज से छिप करते बात।

चंदा मामा के हमजोली
बादल करते आँख मिचोनी,
न्यारे-न्यारे इनके नाम
दिशा बताना इनका नाम।