टूटी रस्सी को जोड़ा जा सकता है
एक गाँठ से
जुड़ तो जाएगी
लेकिन रह जाएगी जीर्ण ही ।
हो सकता है हम मिलें
एक बार फिर
मगर वहाँ
जहाँ तुम मुझे छोड़कर चली गईं थीं
नहीं मिलोगी वहीँ दोबारा ।
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : महेन
टूटी रस्सी को जोड़ा जा सकता है
एक गाँठ से
जुड़ तो जाएगी
लेकिन रह जाएगी जीर्ण ही ।
हो सकता है हम मिलें
एक बार फिर
मगर वहाँ
जहाँ तुम मुझे छोड़कर चली गईं थीं
नहीं मिलोगी वहीँ दोबारा ।
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : महेन