Last modified on 12 अगस्त 2014, at 12:54

टूट गई रात / रमेश रंजक

चुपके से आ बैठी याद
टहनी-सी टूट गई रात

दर्द भरे सीले-सीले
पलकों के डैने गीले

खोल गए बरसों की बात
टहनी-सी टूट गई रात

बूँद नए मन्त्र बोलती
तनहाई घर टटोलती

प्राण हरे बैरिन बरसात
टहनी-सी टूट गई रात