टूटकर बिखरे सडक पर
ढाई आखर
भीड़ इतनी - क्या करें घर
शोर गलियों में
कि सूरज बुझ गया है
रास्तों पर दिन पुराने
डर नया है
बंद कमरों में हवाओं के
थके पर
भीड़ इतनी - क्या करें घर
मोल रिश्तों के
अधूरे इस शहर में
पेड़ की फुनगी
हुई अंधी
अचानक दोपहर में
पाँव ये टिकने न पाते हैं
घड़ी भर
भीड़ इतनी - क्या करें घर