Last modified on 16 फ़रवरी 2017, at 11:19

टोपी का गीत / रमेश तैलंग

गोल-गोल गुल्ली-गुल्ली,
फूलदार फुल्ल-फुल्ली,
आ हा! नई टोपी लाल
राजा भैया की।

पहले तो मुइयाँ
धुलाएगा भैया,
फिर टोपी सिर पर
लगाएगा भैया,
जा-जा के सबको
दिखाएगा भैया,
टोपी दिखेगी कमाल
राजा भैया की।

टोपी के फुँदने
हाँ, जब-जब हिलेंगे,
भैया के मनवा के
फुलवा खिलेंगे,
नखरीले पउऊाँ
न सीधे पडे़ंगे,
बदलेगी पल-पल में चाल
राजा भैया की।