Last modified on 23 मार्च 2020, at 22:16

ठिठका देता है / संतोष श्रीवास्तव

रिमझिम रिमझिम
बरखा के बीच, झील पर
हम दोनों नाव में
हसीन लम्हों की छुअन संग ठिठकी है नाव
आडी झुकी बेंत की डाल से
ठिठका देता है
कितना कुछ इसी तरह
जब हम होते हैं साथ