Last modified on 4 अगस्त 2021, at 22:20

ठुमके / श्रवण कुमार सेठ

बादल घूम-घूम के
बरसे झूम झूम के

खेत रेत पत्ते और
डाली सबको
चूम चूम के।

नदी ताल सब छम
छम नाचें खूब
लगाएँ ठुमके।