Last modified on 26 अक्टूबर 2011, at 21:28

ठूँठ पर बैठा कबूतर / अश्वघोष

ठूँठ पर
बैठा कबूतर
देखता है जाल ।

जाल में है एक चिड़िया
सेर भर दाने,
छटपटाते शब्द हैं
कुछ तप्त अगिहाने,

ढेर सारी
चुप्पियाँ
दब रहा भूचाल ।

दूरवर्ती झाड़ियों से
दो बघेली आँख
शातिराने ढँग से
गुपचुप रही है झाँक

हो न जाए
कोई कछुआ
भील या संथाल !