मेरी आंखों में अटक गई
ठूंठ की मुस्कुराहट
दीखी मुझे
ठूंठ के सहारे खड़ी
एक लता
अपने मीठे फलों की सुगंध साथ लिए
कह रहा था ठूंठ-
खड़ी रह
बस ऐसे ही खड़ी रह
यह सुन कर बोली लता-
अरे ! देखो तो सही
बूढ़े हो चले की अक्कल खराब हुई !
अनुवाद : नीरज दइया