Last modified on 2 जुलाई 2010, at 14:48

ठूंठ जो ठहरा / सांवर दइया

हर आती रूत लाई
अपने संग रंग नए
पर यह जस-का-तस रहा
आजू-बाजू कहीं
कोंपलें फूटीं
कलियां चटकी
फूल खिले

यहां –वहां
भौंरे गुनगुनाए
हर तरफ
हवाएं बहकी

पर
टस-से-मस न हुआ
      यह मेरा मन
ठूंठ जो ठहरा !