डर
सुख पकड़
मुट्ठी बाँधी जब-जब
सरक जाते
कण-कण
उँगलियों के फ़ासलों के बीच से।
जाने कैसे
क्यों
कब
कहाँ
हथेली में
कुछ आ लगा।
मुट्ठी कसी....झट।
चमक दीखी
उँगलियों की चौड़ी दरारों से।
क्या है?
सैकत?
उजाला?
किरण?
मुट्ठी खोल देखूँ?
नहींऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ
कहीं जुगनू हुआ, तो ऽ ऽ?