Last modified on 5 जनवरी 2010, at 10:58

डर / नरेश सक्सेना

चट्टानों के आसपास फूल उन्हें खिलना सिखाते रहे

चट्टानें डरती रहीं
उन्हें दिखता रहा फूलों का मुर्झाना।