Last modified on 11 फ़रवरी 2009, at 15:17

डर लगता है / शक्ति चटोपाध्‍याय

एक आदमी
अचानक ताली बजाकर शब्‍द करता है
क्‍योंकि पत्‍थर को देख उसे डर लगता है
उसे डर लगता है
कि कहीं स्‍वयं वह पत्‍थर तो नहीं !

आदमी और पत्‍थर
यदि भर लेंगे एक दूसरे को बांहों में
तो उससे पैदा होगी आग !
इसीलिए डरता है आदमी
आदमी को देखकर

वह घने जंगलों में जाता है
पर नहीं डरता
वहां वह देखता है बाघ के पंजों के निशान
पर वे उसे लगते हैं
लक्ष्‍मी के पैरों की छाप की तरह शुभ
पर आदमी को डर लगता है
धूप से,अगरबत्‍ती की गंध से
आदमी को डर लगता है
आदमी से !