कितने कठिन होते हैं
जीवन के प्रश्न
कठिन
कि असफल हो जाती है पाइथागोरस प्रमेय
कुछ काम नहीं आते
त्रिकोणमितीय सूत्र
भौतिकी के नियम
रासायनिक समीकरण
समाजशास्त्रीय गणित
सिर्फ़ क़िताबों में सिमटकर रह जाते हैं
जीवन को सरल नहीं बना पाते
अर्थशास्त्रीय नियम
पर सारे इन्तज़ाम ऐसे ज़रूर हैं कि
आदमी समझ जाए
डार्विन का सिद्धान्त