Last modified on 28 अक्टूबर 2012, at 17:20

डालर / पवन करण

दुनिया के हर हिस्से को नोच रही है
इसकी गिद्ध-दृष्टि
भरभरा कर ढह चुकी अनेक जन-इमारतों के
बुरी तरह ध्वस्त-अंश

इसकी घटती-बढ़ती संख्याओं के समुद्र में
लगातार रहे हें डूब
दूर-दराज हिस्सों से मेहनत के बाद कड़ी
खोजकर निकाली गई विशिष्टताएँ

स्वीकारने के बाद इसका नियंत्रण
ख़ुद पर खोती जा रही हैं नियंत्रण अपना
हथियारों और हत्याओं से पटी पड़ी धरती
जाल में फँसकर इसके किसी चिड़िया की तरह

फड़फड़ा रही है अपने सुंदर पंख
धुरी पर घूमती पृथ्वी की जगह
घूमने की इसकी इच्छा
इसकी आँखों में साफ़-साफ़ जा सकती है देखी