स्त्री सिगरेट नहीं है
कि छूने लगे तुम्हारी अँगुलियां
फेंक दो तुम
जली, अधजली, सुलगती कहीं भी
ऐसी किताब भी नहीं है
कि छिपकर पढ़ो
छिपाकर रख दो
टाइम-पास भी नहीं है
खाली वक्त भरो
डिसपोजेबुल नहीं है स्त्री
आँच है
ऊर्जा और प्रेरणा देती है
जब छली जाती है
सब कुछ डिसपोज कर देती है।